अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर (SSJ Campus almora) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक ने आधी रात में हॉस्टल में घुसकर एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। छात्र को लहुलूहान हालत में छोड़कर आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। हमलावर भी एसएसजे परिसर का ही छात्र बताया जा रहा है। छात्रावास के कर्मचारी व छात्रों ने मामले में जिलाधिकारी, एसएसपी व कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच मेें जुट गई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे एक युवक दीवार लांघकर एसएसजे परिसर के न्यू ब्वायज हॉस्टल (New boys Hostel) में घुस आया। छात्रों व कर्मचारियों का आरोप है कि युवक हाॉस्टल में रहने वाले अपने अन्य साथियों को बुलाकर कक्ष संख्या 202 में घुस गया। जहां उसने छात्र त्रिभुवन बिष्ट पर कांच की नुकली बोतल से हमला कर दिया। छात्र के चिल्लाने की आवाज सुन हॉस्टल के कर्मचारी व छात्र कक्ष संख्या 202 में पहुंचे जहां त्रिभुवन लहुलूहान हालत में पड़ा मिला। आनन फानन में आधी रात में घायल छात्र को बेस अस्पताल जे जाया गया।
छात्रों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने तक हमलावर व उसके अन्य साथी वहां से फरार हो गए। छात्रों व कर्मचारियों ने तहरीर में यह भी कहा है कि आरोपी ने हॉस्टल के अन्य छात्रों को भी हॉस्टल से बाहर परिसर में दिखने पर जान से मारने की धमकी दी है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव ने बताया कि हमलावर व घायल दोनों एसएसजे परिसर में बी.एफ.ए.(Bachelor of Fine Arts) के छात्र है। युवक हॉस्टल में अपने किसी साथी के बर्थडे पार्टी में गया था। घायल छात्र के गर्दन व पैर में चोट आई है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
तहरीर में गौरव उप्रेती, अंकित चौड़ाकोटी, सूरज चौहान, मनीष कुमार, तरूण शर्मा, कंचन तिवारी, शैलेंद्र सिंह राणा, यश चौहान, अभिषेक बिष्ट, राजीव पांडे, राहुल सिंह नेगी, राहुल सिंह नेगी, विकास जोशी, दीक्षित त्रिपाठी, अक्षत जोशी, कमल सिंह, कार्तिक मेहरा, उमेश सिंह रावत, सुनील चंद्र जोश समेत अन्य कई छात्रों के हस्ताक्षर है।
छात्र पर हमला लेकिन परिसर प्रशासन तंत्र को भनक तक नहीं
एसएसजे परिसर में न्यू ब्वायज हॉस्टल के छात्र पर जानलेवा हमला हो गया। लेकिन परिसर प्रशासन के जिम्मेदार पदों पर आसीन प्राध्यापकों को इसकी भनक तक नहीं है। मामले को लेकर जब अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट व डीएसडब्ल्यू प्रो. इला साह से पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में उनके पास कोई शिकायत नहीं आने की बात कही। वही, घायल छात्र के परिजनों को घटना की सूचना तक नहीं दी गई है। बाहरी छात्र हॉस्टल में कैसे घुस गया.?, हॉस्टल के गॉर्ड व कर्मचारी कहा थे..? ऐसे कई सवाल परिसर प्रशासन के ऊपर खड़े हो रहे है।