डेस्क। उत्तराखंड में रिश्वतखोरी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। उधमसिंह नगर के सितारगंज तहसील में विजिलेंस की टीम ने एक काननूगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। विजिलेंस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
मामला सितारगंज तहसील से जुड़ा हुआ है। विजिलेंस हल्द्वानी की टीम को तहसील में तैनात एक कानूनगो द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाकर पीड़ित को केमिकल लगे नोट पकड़ाकर भेजा था। कानूनगो ने पीड़ित को निर्धारित स्थान पर बुलाया। जहां विजिलेंस ने कानूनगो को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपित से गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछताछ की रही है। कार्रवाई पूरी होते ही मामले से संबंधित सारी जानकारी साझा की जाएगी।