अल्मोड़ा। नगर के विवेकानन्द बालिका इण्टर कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत स्वाभिमान एवं महिला पतंजलि योग समिति द्वारा पूर्व में मां नन्दा देवी प्रागण में कराए गए योगा एवं हवन यज्ञ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बालिकाओ को सम्मानित किया गया।
भारत स्वाभिमान प्रभारी रूप सिह बिष्ट, महिला पतंजलि प्रभारी माया भोज, महामन्त्री तुलसी सिराड़ी, तहसील प्रभारी मंजू जोशी, प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा आयोजित हरेला पर्व, भाषण प्रतियोगिता और पर्यावरण विषय पर चित्रकारिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित रहे।