Breaking News
Featured Video Play Icon
leopard 1

अल्मोड़ाः कुत्ते को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गई गाय, लेकिन नहीं बच पाया कुत्ता.. देखें वीडियो

अल्मोड़ा। ये खबर लगती तो अविश्वसनीय सी है, लेकिन यह सच है कि एक गाय कुत्ते को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गई। हालांकि, कुत्ता गुलदार का शिकार होने से नहीं बच पाया और गुलदार कुत्ते को उठा ले गया।

दरअसल, नगर क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी के समय समय पर कई वीडियो सामने आते रहते है। गुलदार का कुत्ते पर अटैक करने का एक और वीडियो सामने आया है। घटना सोमवार यानि 25 जुलाई की रात की है और जगह है पांडेखोला स्थित देवड़ी पेट्रोल पंप।

यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक कुत्ता व दो गाय पेट्रोल पंप के पास बैठे हुए है। इसी दौरान अचानक गुुलदार कुत्ते पर हमला करने की कोशिश करता है। लेकिन पास में खड़ी गाय कुत्ते के बचाव में उतर आती है और गाय अपनी सींगों से गुलदार को पीछे की ओर धक्का दे देती है। लेकिन गुलदार दोबारा अपने प्रयास में सफल होता है और कुत्ते को वहां से उठा ले जाता है।

लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि पांडेखोला क्षेत्र में गुलदार का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। वही, इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

बताते चले कि बीते दिनों पांडेखोला क्षेत्र में लोगों को गुलदार का शावक मिला था। जिसे बाद में वन विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया गया था। वन विभाग शावक की मां की तलाश में जुटी हुई है।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …