अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना द्वारा 1999 की कारगिल विजय को याद करते हुए प्रति वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने विद्यार्थियों को बताया कि कारगिल युद्ध का प्रमुख कारण पाकिस्तानी घुसपैठ थी। जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सैनिकों ने अत्यन्त विषम परिस्थितियों में भी ऑपरेशन विजय को सफल बनाकर दिया और घुसपैठी पाकिस्तानी सैनिकों को करारी हार का सामना करना पड़ा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण, कविताओं तथा लोमहर्षक नाटक, दूर बड़ी दूर बर्फीलो डाना, ए वतन हमको तेरी कसम आदि गीतों की प्रस्तुति द्वारा कारगिल युद्ध के वीर जवानों को याद किया और ऑपरेशन विजय के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।