Breaking News
News logo
News logo

हेलंग मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग, इस दिन होगा प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः हेलंग एकजुटता मंच ने प्रदेश सरकार से हेलंग में हुई घटना में शामिल पुलिस प्रशासन एवं औद्योगिक सुरक्षा बल के जिम्मेदारों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही करने, निष्पक्ष जांच से पहले चमोली प्रशासन को हटाने, सम्पूर्ण मामले की न्यायिक जांच करने की मांग की है। साथ ही हेलंग एकजुटता मंच ने आगामी 1 अगस्त सोमवार को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन आयोजित करने का फैसला लिया है। एकजुटता मंच ने कहा कि यह उत्तराखंडी अस्मिता और मातृ शक्ति के सम्मान से जुड़ा मामला है इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली स्वीकार नहीं है।

हेलंग एकजुटता मंच में शामिल उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने यहां कहा कि 24 जुलाई को प्रदेश के हर कोने से संघर्षशील ताकतों ने हेलंग पहुंचकर ज़ोरदार प्रदर्शन कर कहा कि हेलंग की घटना उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों, जल, जंगल, जमीन, राज्य की अस्मिता के साथ हो रहे खिलवाड़ की चरम अभिव्यक्ति है जिसने राज्य के तमाम संघर्षशील जनपक्षीय लोगों को आहत किया है।

हेलंग एकजुटता मंच ने इस घटना में प्रत्यक्ष रूप से शामिल पुलिस प्रशासन और औद्योगिक सुरक्षा बल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने चमोली प्रशासन को तत्काल हटाने, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच ना करने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज़ करने की चेतावनी दी है।

एकजुटता मंच ने राज्य की अस्मिता के लिए संघर्षरत तमाम सामाजिक, राजनीतिक, छात्र, युवा, महिला संगठनों से एकजुट होकर अपने अपने क्षेत्रों जिलों में संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की है। मंच ने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते इस संवेदनशील मामले का न्यायसंगत समाधान नहीं निकाला तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

 

Check Also

एक माह बाद भी चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन  

अल्मोड़ा। नगर की न्यू इन्द्रा कॉलोनी में दीपावली के दौरान हुई चोरी का खुलासा अब …