Breaking News

बड़ी खबर: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त.. दोनों पायलट शहीद

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क। राजस्‍थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 गुरुवार रात को हादसे का शिकार हो गया। इस दर्दनाक हादसे में भारतीय वायुसेना के दो पायलट शहीद हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि विमान के परखच्चे उड़ गए। विमान का मलबा करीब घटनास्थल से आधे किमी तक फैल गया।

ये हादसा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर स्थित बाड़मेर जिले में बायतु थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ। गुरुवार रात करीब 9 बजे भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने साथ ही उसमें आग लग गई। प्लेन क्रैश में दोनों पायलट शहीद हो गए। वहीं मिग क्रैश होने की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन की टीम व दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचीं।

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दो पायलट शहीद हो गए हैं। पायलटों के शहीद होने पर वायुसेना ने शोक जताया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। वायु सेना ने दुर्घटना में शहीद हुए पायलटों के नाम जारी नही किए है।

उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाड़मेर में मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की। वायुसेना प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Check Also

news logo

बिहार में नई सरकार पर फैसला आज, पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू, जानिए अन्य अपडेट

  इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: दो चरणों में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम …