Breaking News
Featured Video Play Icon

दिल दहला देने वाली तस्वीरेंः भूस्खलन से दो मंजिला मकान हुआ ध्वस्त, मची अफरा तफरी.. देखें वीडियो

डेस्क। उत्त्राखंड में मानूसन की बारिश आफत बन कर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है। वही, पहाड़ों के दरकने व भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से एक बार फिर भूस्खलन की भयावह तस्वीरें सामने आ रही है। धारचूला के एलाधार में हुए भस्खलन से एक दो मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। शुक्र की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की शाम धारचूला-तवाघाट सड़क में एलाधार के पास भूस्खलन हो गया था। भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से गिरा विशालकाय बोल्डर सड़क किनारे अटक गया था। इस बोल्डर के धारचूला की मल्ली बाजार के ठीक ऊपर होने से एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने 14 परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट होने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इन परिवारों ने अपने रिश्तेदारों के वहां शरण ली।

शाम को बोल्डर धारचूला मल्ली बाजार में आ गिरा। मल्ली बाजार निवासी ओपी वर्मा का मकान मलबा व बोल्डर आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने घर छोड़ दिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इस हादसे के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई। फिलहाल, पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर स्थिति का आकलन करने में जुटा हुआ है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …