इंडिया भारत न्यूज डेस्क। उत्तराखंड के देहरादून समेत 7 जिलों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके लिए उत्तराखंड मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटे के भीतर मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश की संभावना है। ऐसे में आपदा प्रबंधन के लिहाज से सतर्क रहने की जरूरत है।