इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: इन दिनों बारिश के रूप में आसमान से आफत बरस रही है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लगातार भूस्खलन होने और नदी नाले उफान पर होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है।
वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है। लेकिन मौसम विभाग ने आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती है।गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।