इंडिया भारत न्यूज डेस्क: ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने पर मदद के लिए पहुंचे लोगों की भीड़ ने तीन लोगों से मारपीट कर दी। गुस्सायी भीड़ ने तीनों को इस कदर पीटा की घटना में एक शख्स की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मामला मध्यप्रदेश के नर्मदापुर जिले के ग्राम बराखड़ का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नंदरवाड़ा मार्ग पर 2 अगस्त की देर रात देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना के बाद मदद के लिए पहुंचे ग्रामीणों को ट्रक में लगभग 30 मवेशी बेरहमी से ठूंस.ठूंस कर भरे दिखाई दिए। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने गौतस्करों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। बाकी दो का अस्पताल में इलाज जारी है। जिले के एसपी गुरकरण सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
पुलिस के मुताबिक ट्रक में अवैध रूप से 2 दर्जन से अधिक मवेशी ले जाए जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ 302 धारा में केस दर्ज किया है। साथ ही अवैध गौवंश की धारा भी लगायी गयी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
India Bharat News Latest Online Breaking News