देहरादून। रक्षाबंधन पर उत्तराखंड सरकार ने बहनों को तोहफा दिया है। महिलाएं रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड परिवहन निगम यानी उत्तराखंड रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। उत्तराखंड शासन ने इसको लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम को आदेश जारी किया।

बता दें कि 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की महिलाएं उत्तराखंड रोडवेज की बसों में प्रदेश के अंदर कहीं भी निशुल्क यात्रा कर सकती हैं। लेकिन यदि कोई महिला उत्तराखंड रोडवेज की बस से प्रदेश के बाहर सफर करती है तो उसे किराया देना होगा। यह सुविधा सिर्फ उत्तराखंड की सीमा में ही लागू है।
यहां देखें आदेश-

India Bharat News Latest Online Breaking News