Breaking News
Dushkarm
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): नशा मुक्ति केंद्र में युवती से दुष्कर्म, मुख्य आरोपी गिरफ्तार.. आरोपित केंद्र संचालिका फरार

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः लोगों को नशे की लत से दूर करने के उद्देश्य से खुले नशा मुक्ति केंद्रों की आड़ में घनौती वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ऋषिकेश के एक नशा मुक्ति केंद्र में युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही, केंद्र की संचालिका फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रही है।

दरअसल, नशा मुक्ति केंद्र आवास विकास कालोनी ऋषिकेश की महिला कर्मी ने बीती शनिवार को कोतवाली ऋषिकेश में मकतूलपुर रामनगर रुड़की जिला हरिद्वार निवासी हन्नी उर्फ प्रभजीत के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

पीड़िता का आरोप था कि उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया गया। नशा मुक्ति केंद्र के एक कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि इस काम में हन्नी का दोस्त भी शामिल था। इतना ही नहीं पीड़िता ने नशा मुक्ति केंद्र की संचालिका पर भी आरोपित की मदद करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा. 376, 328, 506 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी की गई थी। बीते रोज 3 अगस्त को आरोपी प्रभजीत सिंह उर्फ हनी को मुखबिर की सूचना पर गौरा देवी चौक ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …