इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: 7-8 अक्टूबर को घोषित उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के द्विवार्षिक महाधिवेशन की तैयारियां को लेकर, देश व प्रदेश के राजनीतिक हालातों, पार्टी संगठन आदि को लेकर उपपा की एक महत्वपूर्ण बैठक 7 अगस्त को ट्रिपल जे चौराहा हल्द्वानी में आयोजित की जा रही है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि कहा कि राज्य में बढ़ रही महंगाई, बेरोज़गारी, पूंजीपतियों व माफियाओं के द्वारा जल, जंगल ज़मीन और प्राकृतिक संसाधनों की लूट ने राज्य को दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया है।
उन्होंने कहा कि हेलंग में पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं के घास के गट्ठर छीनने जैसी घटनाएं उत्तराखंडी अस्मिता के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि उपपा राज्य की एकमात्र विश्वसनीय क्षेत्रीय पार्टी है जो लगातार जनसंघर्षों में शामिल रही है।

उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को पार्टी सांगठनिक ढांचे की मजबूती, महाधिवेशन की तैयारी, देश व राज्य की राजनीतिक स्थितियों आदि मुद्दों पर चर्चा व विमर्श हेतु हल्द्वानी में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, साथियों, सहयोगियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी साथियों, सहयोगियों से बैठक में शामिल होने व परिवर्तन की धारा से जुड़ने का आह्वान किया।
India Bharat News Latest Online Breaking News