देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) की स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच के बीच अब वन दरोगा परीक्षा भी जांच के घेरे में आ गई है। आयोग ने स्पेशल टास्क फोर्स(STF) को पत्र लिखकर सात अभ्यर्थियों की जांच करने की सिफारिश की है।
मौजूदा समय मे वन दरोगा परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। आयोग (UKSSSC) ने जब उच्च रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का लागइन चेक किया तो उसमें कुछ अभ्यर्थियों पर संदेह हुआ। इनमें सात अभ्यर्थी ऐसे पाए गए, जिन्होंने या तो पहले आधे घंटे में पेपर हल कर दिया या फिर पेपर खत्म होने से ठीक पहले एकदम से पूरा पेपर हल कर दिया।
जिस तरह से अभ्यर्थियों ने पेपर हल किया है, उससे आयोग को पेपर के दौरान नकल या कोई उपकरण का इस्तेमाल करने का संदेह है।
316 पदों की लिए हुई थी भर्ती
यूकेएसएसएससी ने वन दारोगा के 316 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 16 से 25 जुलाई 2021 तक करवाई थी। आनलाइन हुई इस परीक्षा में 7 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। टिहरी, रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर को छोड़ अन्य सभी दस जिलों में परीक्षा कराई गई। चार जिलों में टैबलेट का उपयोग किया गया।
पेपर लीक मामले की चल रही जांच
गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिसंबर 2021 में संपन्न कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा की पेपर लीक की वर्तमान में जांच जारी है। जांच के बीच STF अब तक 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य कई लोग एसटीएफ की रडार में है।