Breaking News

आजादी के आंदोलन के मकसद को ध्वस्त कर रही मोदी सरकार: उपपा

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का द्विवार्षिक महा अधिवेशन 7-8 अक्टूबर को रामनगर में आयोजित किया जाएगा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की हल्द्वानी ट्रिपल जे मुखानी में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देश जहां एक ओर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं दूसरी ओर केंद्र एवं राज्य की सरकारें लगातार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है और उनकी नीतियों से असहमति रखने वालों के खिलाफ मुकदमे चलाए जा रहे हैं जो आजादी के आंदोलन के मकसद को ध्वस्त कर रहा है। हेलंग में घसियारी मंदोदरी देवी के साथ हुई घटना व रामनगर में सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर लादे गए मुकदमे इसके स्पष्ट उदाहरण हैं।

पार्टी ने उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाया कि वह उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बार बार पेपर लीक होने, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है।

पार्टी ने 7-8 अक्टूबर को रामनगर में होने वाले द्विवार्षिक महा अधिवेशन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।

बैठक में अध्यक्ष पी.सी. तिवारी, उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, महासचिव योधराज त्यागी, सचिव आनंदी वर्मा, प्रकाश जोशी, नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रकाश उनियाल, जिला महासचिव लालमणि, नारायण राम, चिंता राम, किरन आर्या, दिनेश उपाध्याय, जगदीश ममगई, विनोद जोशी, अमित जोशी, हेम पांडेय, बसंत भट्ट, सुमित तिवारी, हीरा आर्या, मोहम्मद वसीम, उत्तराखंड छात्र संगठन की दीक्षा सुयाल, भारती पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …