Breaking News
Featured Video Play Icon

सड़क हादसा: एक सड़क से दूसरी सड़क पर पलटी रोडवेज बस, 39 यात्री थे सवार..मची चीख पुकार

8 यात्री गंभीर रूप से घायल, ब्रेक फेल होना बताया जा रहा हादसे की वजह

देहरादून। मसूरी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आईटीबीपी गेट के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी। बस में बैठे लोगों की चीख पुकार निकल पड़ी। हादसे के दौरान बस में 39 यात्री सवार थे। जिसमे 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। मसूरी में आईटीबीपी गेट के पास अचानक रोडवेज कज बस अनियंत्रित होकर सड़क से पलट गई। गनीमत रही की बस दूसरी सड़क पर अटक गई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

सूचना मिलते हुए आईटीबीपी के जवान और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर डीएम देहरादून सोनिका सिंह और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक फेल हो से पूरा हादसा होना पाया गया है। उन्होने कहा कि बस चालक द्वारा लोगो को बचाने के लिये पहले बस को पहाड़ से टकराई जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी।

इस हादसे घायल करीब 10 लोगों को मसूरी स्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के अस्पताल भेजा गया है। जबकि, कुछ का इलाज मसूरी उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है। आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Check Also

Almora breaking: बुजुर्ग से लूट व मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे आरोपी को लेकर हुआ यह खुलासा

🔊 इस खबर को सुने अल्मोड़ा: नगर में बुजुर्ग से लूट व मारपीट मामले में …