इंडिया भारत न्यूज डेस्कः इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स अब अपने आखिर दौर में पहुंच गया है। समूचे हिंदुस्तान को खिलाड़ियों से पदकों की आस है। भारत के पास 5 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा। सबसे ज्यादा नजरें भारतीय बैडमिंटन स्टार्स पर रहेंगी।
दोपहर 1.20 बजे से बैडमिंटन के विमेंस सिंगल्स फाइनल्स में पीवी सिंधु और माइकल ली आमने.सामने होंगी। जबकि दोपहर 2.10 बजे से बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स फाइनल्स में लक्ष्य सेन और नग त्जे योंग की भिड़ंत होगी।
दोपहर 3.50 बजे से बैडमिंटन के मेंस डबल्स फाइनल्स में इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा। शाम 5 बजे हॉकी के मेंस फाइनल्स में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की टक्कर होगी।
सेमीफानल में दोनों खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स के नवें दिन भारत की पीवी सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर के जिया हेंग तेह को 21-10, 18-21, 21-16 के अंतर से हराया था।
आज के मुकाबलें-
महिला सिंगल्स गोल्ड मेडल मैच, पीवी सिंधु, दोपहर 1.20 बजे से
पुरुष सिंगल्स गोल्ड मेडल मैच, लक्ष्य सेन, दोपहर 2.10 बजे से
पुरुष डबल्स गोल्ड मेडल मैच, सात्विक साइराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी, दोपहर 3 बजे से
टेबल टेनिस
पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच, जी साथियान दोपहर 3.35 बजे से
पुरुष सिंगल्स गोल्ड मेडल मैच, अचंता शरत कमल दोपहर 4.25 बजे से
हॉकी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पुरूष हॉकी फाइनल, शाम 5 बजे से
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, सचिव बी.एस. मनकोटी समेत समस्त उत्त्राखंड बैडमिंटन परिवार ने फाइनल मुकाबले के लिए लक्ष्य सेन व सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।