Breaking News

गर्व का पलः अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड, रचा इतिहास

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में लक्ष्य सेन ने कमाल कर दिया। बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स फाइनल्स में लक्ष्य सेन ने नग त्जे योंग को हरा कर इतिहास रच दिया। पूरी देश की निगाहें आज लक्ष्य पर थी।

फाइनल में उन्होंने मलेशिया के एंग जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हरा दिया। इस स्वर्ण के साथ ही लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल में पदक जीतने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी और स्वर्ण जीतने वाले चौथे एथलीट बन गए। लक्ष्य से पहले प्रकाश पादुकोणए सैयद मोदी और पारुपल्ली कश्यप स्वर्ण जीत चुके हैं।

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: ठेकेदारों ने PWD के एसई का किया घेराव, कहा- JE भारी सुविधा शुल्क की करता हैं डिमांड… जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा: सालों से लंबित बिलों का भुगतान नहीं होने व जेई के खिलाफ कार्यवाही की …