Breaking News

शीतलाखेत महाविद्यालय में छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली, हर घर तिरंगा का किया आह्वान

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर देशभक्तों की आजादी की लड़ाई में दी गई कुर्बानी को याद किया गया। विद्यार्थियों ने तिरंगे के साथ जय जय पावन झंडा प्यारा जयगोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु नारे लगाए गए और लोगों को राष्ट्रप्रेम और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

प्रभारी प्राचार्य मंजरी जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर किया जा रहा हैं और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच देशभक्ति के भाव को विकसित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। इस उपलक्ष्य में डाॅ. सीमा प्रिया ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य मंजरी जोशी, सहायक प्राध्यापक डॉ सीमा प्रिया, महाविद्यालय के कार्मिक कमल बनकोटी, रमेश राम, छात्र-छात्राओं समेत क्षेत्र के व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश पाठक व अन्य लोग मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …