Breaking News

अल्मोड़ा- प्रधानमंत्री देश को एक सूत्र में पिरोने का कर रहे कामः लटवाल

अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा-बागेश्वर के अध्यक्ष ललित लटवाल के नेतृत्व में मंगलवार को माल रोड स्थित जिला सहकारी बैंक से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के समस्त कर्मचारियों सहित गायत्री विद्यापीठ के सदस्यों द्वारा में प्रतिभाग किया।

यह तिरंगा यात्रा माल रोड चौघानपाटा, एलआर साह रोड, मल्ली बाजार होते हुए खजांची मोहल्ला, लाला बाजार होते हुए दोबारा बैंक परिसर में पहुंची। देश भक्ति के नारो से सराबोर यह यात्रा विशेष आनंद की अनुभूति करा रही थी।

यात्रा समापन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि आज देश उन अनेक वीर सपूतों को याद कर रहा है। जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व हम बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि 100 सालों से भी अधिक अंग्रेजों से आजादी के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई जिसमें युवाओं ने अपने प्राणों की आहुति हंसते-हंसते दी। उन्होंने कहा कि इस साल भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ होने से अगस्त के महीने का महत्व ज्यादा हो गया है।

उन्होंने कहा कि आज भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर को उन क्रांतिकारियों से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है जो इस आजादी की लड़ाई में अपना पूरा जीवन अर्पित कर गएं।

उन्होंने कहा कि आज देश एक ऐसे चिंतक व्यक्ति के हाथों में है जो समाज के हर तबके के व्यक्ति के लिए निरंतर सोच रहा है। उन्होंने सभी से इस अमृत महोत्सव को जोर शोर से मनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के निदेशक विनीत बिष्ट, ग्राम प्रधान अर्जुन बिष्ट, जिला सहायक निबंधक दिलीप सिंह बिष्ट, उप महाप्रबंधक डी.एस नपलच्याल, प्रेम लटवाल, शेखर बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, श्वेता उपाध्याय, लता तिवारी, रेनू सिंह, राजीव कुमार, पंकज जोशी, आशा सिजवाली, महेंद्र सिंह कनवाल, स्नेहा बिष्ट, संजय गुप्ता, दीपिका बिष्ट, नवीन बृजवाल, पूजा रावत, पीयूष गुणवंत, महेंद्र बिष्ट, उषा निखुरपा, विक्रम सिंह बिष्ट, कार्तिक गैड़ा, हिमांशु बनौला, धीरेंद्र बिष्ट, धीरज शाह, आदित्य जोशी, सोनू कनवाल, इंदु लटवाल, मोहित बिष्ट, अर्जुन चौहान समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …