Breaking News
Accident logo
Accident logo

उत्तराखंड-(बिग ब्रेकिंग): दिल्ली से यात्रियों को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, मची चीख पुकार

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखण्ड में बुधवार तड़के एक सड़क हादसा हो गया। डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत लालतप्पड़ क्षेत्र में फनवैली के पास एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस दिल्ली से देहरादून आ रही थी। घटना के दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच पड़ी। हादसे में 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सुबह ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। लालतप्पड़ में जब बस फन वैली के पास पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई।

बीते दिन बस 25 यात्रियों को लेकर दिल्ली से चली थी और कुछ यात्री बीच में ही उतर गए। जब बस पलटी उसमें ड्राइवर कंडक्टर को छोड़कर 15 यात्री मौजूद थे।

लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार ने बताया कि बस दुर्घटना की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने बस में फंसे यात्रियों को तत्काल बाहर निकाला और घायलों को 108 की मदद से ऋषिकेश एम्स भेजा गया।

Check Also

news logo

राजकीय वाहन चालक महासंघ के अधिवेशन की तैयारी तेज, 8 फरवरी को विकास भवन में होगी बैठक

अल्मोड़ा। राजकीय वाहन चालक महासंघ की जनपद कार्यकारणी की बैठक आगामी आठ फरवरी को विकास …