Breaking News
Big news
Big news logo

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): डीएम कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार करेंगे राज्य आंदोनकारी, ये है बड़ी वजह

अल्मोड़ा। जिले के धौलादेवी व भैसियाछाना विकासखंड के उत्त्राखंड राज्य आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। राज्य आंदोलनकारियों ने कहा है कि इस बार इन क्षेत्रों के राज्य आंदोलनकारी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर नगरखान तिराहे पर ध्वजारोहण करेंगे।

राज्य आंदोलनकारी व उक्रांद नेता ब्रह्मानन्द डालाकोटी तथा उक्रांद जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने जारी एक प्रेस बयान में कहा कि जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में राज्य आंदोलनकारियों को अंतिम समय में फौन पर आमंत्रित किया जाता है। जिससे कार्यक्रम में वे केवल दर्शक की तरह भागीदारी करते हैं उन्हें कोई उचित सम्मान नहीं दिया जाता।

उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण में देरी तथा उन्हें दी जा रही सुविधाओं के सुधार में शासन प्रशासन की बेरूखी भी है। यही नहीं राज्य आंदोलनकारियों द्वारा पेटशाल, डालाकोट, गिरचोलागावों को राज्य आंदोलनकारी गांव घोषित करने की काफी समय से मांग की जा रही है। लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। उलट राज्य बनने के बाद इन गांवों की घोर उपेक्षा शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा की गयी।

उन्होंने कहा कि इन विकासखंडो के राज्य आंदोलनकारी क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलनात्मक कार्यवाही की भी रणनीति इसी दिन बनायेंगे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …