Breaking News

हल्द्वानी से हेलंग तक पदयात्रा पर निकले 4 लोग.. ये है मांग

अल्मोड़ा। हेलंग में महिलाओं से घास छीनने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में यूकेडी ने हल्द्वानी से हेलंग तक पद यात्रा निकाली है। बीती 9 अगस्त को हल्द्वानी से चली यह पदयात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए आज अल्मोड़ा पहुंची। अल्मोड़ा पहुंचने पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। जिसके बाद यह पदयात्रा अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी।

नैनीताल जिले के यूकेडी के उपाध्यक्ष देवेंद्र सेन आर्य के नेतृत्व में शुरू हुई इस पदयात्रा में 4 सदस्य हैं। उनका कहना है कि हेलंग में पिछले दिनों महिलाओं के साथ हुई अभद्रता के विरोध में उन्होंने यह पदयात्रा निकाली है। जो हल्द्वानी से शुरू होकर हेलंग तक निकाली जाएगी। उनकी मांग है कि महिलाओं के साथ हुई अभद्रता के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यूकेडी की 4 सदस्यीय इस पदयात्रा में देवेंद्र सेन आर्य, पवन गिरी महाराज, रवींद्र सिंह रावत, हर्ष तिवारी हैं। अल्मोड़ा पहुंचने पर इस पदयात्रा का यूकेडी के गिरीश गोस्वामी, गोपाल मेहता, दिनेश जोशी, इंदर गोस्वामी, सूरज वाणी, दीपक मेहता समेत कई यूकेडी कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।

ये है मामला

चमोली की हेलंग घाटी में घास ले जाती दो महिलाओं से सीआईएसएफ और पुलिस जवानों की नोकझोंक हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वहीं, पुलिस कर्मियों ने इन महिलाओं को कई घंटे तक थाने में बैठा कर रखा और फिर 250 रुपए का चालान भी किया था। इस मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना का संज्ञान लिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए गढ़वाल कमिश्नर को इस मामले की जांच के आदेश दिये थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …