अल्मोड़ाः भाजपा एक ओर जहां ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को सफल बनाने में जुटी हुई है। वही, कांग्रेस भाजपा पर जमकर निशाना साध रही है। पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। प्रदीप टम्टा ने कहा कि सरकार तिरंगे को वसूली का माध्यम बना रही है। जबकि सरकार लोगों को मुफ्त में तिरंगा दे सकती थी।
शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तिरंगा यात्रा के नाम पर देश मे उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं। देश की एकता को खंडित कर रहे हैं। यही नही देश के लोकतंत्र को खत्म करने का काम रहे हैं। ऐसी ताकतों के खिलाफ कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा काम कर रही है। भारत जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से देश मे शांति और एकता को बनाये रखने के लिए लोगों को एकजुट किया जा रहा है। कहा कि कांग्रेस की इस पदयात्रा को लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है।
बीजेपी के रोजगार के वायदे निकले झूठेः टम्टा
रोजगार को लेकर प्रदीप टम्टा ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने देश के युवाओं से हर वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वायदा किया था। लेकिन हाल ही में सरकार ने संसद में जो आंकडे़ पेश किए, उसने सरकार की पोल खोल दी। टम्टा ने कहा कि पिछले आठ सालों में देशभर में सरकारी नौकरी के लिए 23 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें सरकार मात्र साढ़े 7 लाख लोगों को ही रोजगार दे पाई। जबकि देशभर में सरकारी विभागों में सापेक्ष पदों की तुलना में भारी संख्या में पद रिक्त चल रहे हैं।
यूकेएसएसएससी पेपर लीक में बड़े मगरमच्छों की गिरफ्तारी जरूरी
उत्तराखंड में इन दिनों चर्चित यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में प्रदीप टम्टा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया। टम्टा ने कहा कि इस मामले में बीजेपी छोटे कर्मचारियों को पकड़कर इतीश्री कर लेना चाहती है। जबकि मामले मे कई बड़ें मगरमच्छ पकड़ से बाहर चल रहे है। उन्होंने कहा कि जब तक सफेदपोश बड़े मगरमच्छों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक यह जांच अधूरी रहेगी।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश भाकुनी, तारू जोशी आदि मौजूद रहे।