आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए सामान का जलकर राख
अल्मोड़ा। जिले के चौखुटिया में एक जनरल स्टोर की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग से दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौखुटिया बाजार में क्रांतिवीर चौराहे के पास शेखर चन्द्र कांडपाल पुत्र हरिदत्त कांडपाल की जनरल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई थी।
सूचना के बाद चौखुटिया पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। आग बेकाबू होते देख पुलिस ने तत्काल रानीखेत से फायर सर्विस मौके पर बुलाई गई। फायर सर्विस व चौखुटिया पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से बामुश्किल आग बुझा पर काबू पाया गया।
घटना की जानकारी दुकान स्वामी को रविवार तड़के मिली। आग रात में लगी या सुबह फिलहाल यह स्पष्ट नही सका है। आग लगने के कारणों का भी पता नही चल पाया है।
थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त आग किन कारणों से लगी है, उसकी जांच की जा रही है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। सामान आदि के नुकसान की जानकारी की जा रही है।