Breaking News

Uksssc पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड हाकम बीजेपी से निष्कासित

देहरादून। उत्त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद मामला गरमा गया है। जिसके बाद भी संगठन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही थी। अब भाजपा ने हाकम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि, ‘प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार उत्तरकाशी जिले के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह पेपर लीक मामले में संदिग्ध है। इसलिए उनको 6 साल के लिए उनको भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’


इधर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर लगातार उंगलियां उठ रही हैं और पेपर लीक मामले से आयोग सुर्खियों में बना हुआ है। पेपर लीक मामले में अन्य लोगों के नाम भी संदेह के घेरे में हैं, जिसकी पड़ताल जारी है।

गौर हो कि एसटीएफ पेपर लीक मामले में अभी तक 18 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। उत्तरकाशी का जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह लगातार एसटीएफ की रडार पर था। आरोपी हाकम सिंह रावत पहले विदेश फरार हो गया था। अब हिमांचल भागने की फिराक में था। एसटीएफ ने हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर पर देर रात अरेस्ट कर किया है। एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि हाकम सिंह पहले भी कई भर्तियों में धांधली कर चुका है। उत्तर प्रदेश के कुछ नकल माफियाओं के संपर्क में हाकम सिंह था। ऐसे में यूपी के भी कुछ लोग एसटीएफ की रडार पर हैं।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …