Breaking News

बारिश भी नहीं रोक पाई देशभक्ति का जोश.. धौलछीना में स्कूली छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी

धौलछीना सहयोगी: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ सोमवार को भैसियाछाना विकासखंड में धूमधाम से मनाई गई। धौलछीना बाजार में आसपास के विभिन्न विद्यालयों के नन्हे.मुन्ने बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान हल्की बूंदाबांदी से भी बच्चों के जोश में कमी नहीं रही। प्रभात फेरी में स्कूली बच्चों के अलावा कई लोगों ने हिस्सा लिया।

सर्वप्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय धौलछीना के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। जिसके बाद पार्वती कान्वेंट पब्लिक स्कूल, श्री श्री मां आनंदमई पब्लिक स्कूल तथा राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना के छात्र छात्राओं द्वारा ब्लॉक मुख्यालय से वन विभाग के गेट तक प्रभात फेरी निकाली।

इस दौरान पूरा इलाका देशभक्ति गीतों, नारों एवं गाजे-बाजे से गुंजायमान हो उठा। प्रभात फेरी के बाद सभी विद्यालयों ने अपने अपने परिसर में झंडारोहण कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

Check Also

बड़ी खबर: अल्मोड़ा में मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का हुआ आयोजन, 412 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू, यह होगा फायदा

🔊 इस खबर को सुने   अल्मोड़ा: जिला स्तरीय मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन …