इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड में इन दिनों यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला सुर्खियों में है। जहां एक ओर एसटीएफ मामले में धड़ाधड़ गिरफ्तारी कर रही है। वही, दूसरी ओर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है।
इस सबके बीच अब सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा। कोई कितना भी ताकतवर क्यों न हो उसे जेल में डालने का काम किया जाएगा।
गैरसैंण में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने बहुचर्चित चयन आयोग भर्ती परीक्षा मामले में खुलकर बयान दिया। उन्होंने साफतौर पर कहा कि एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ा जाएगा। साथ ही कहा कि युवाओं को नौकरी के लिए देरी न हो। इसके लिए भी व्यवस्था भी की जा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में कड़ी कार्रवाई हो सकती है। उधर, उत्तराखंड एसटीएफ मामले में तेजी से जांच में जुटी है।
उत्तराखंड एसटीएफ की टीम पेपर लीक प्रकरण में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ, आयोग के होमगार्ड, कोचिंग संचालक और कुछ मुन्नाभाई शामिल थे। सचिवालय में तैनात दो अपर सचिव भी गिरफ्तार हो चुके हैं। अब उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर से अरेस्ट किया है। वहीं, चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू इस्तीफा दे चुके है।