Breaking News
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे वट वृक्ष थे जिनकी छांव में अनेक नेता आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को बड़ा करने का काम अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किया गया। उनके नेतृत्व में देश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी। देश हित में परमाणु पोखरण विस्फोट कर महत्वपूर्ण निर्णय देश की सुरक्षा हेतु लिया।

इस दौरान अन्य वक्ताआंें ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आने वाला इतिहास हमेशा याद रखेगा। अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे विद्वान पुरुष थे जो हर विषय पर अपनी पकड़ रखते थे। उनके द्वारा लिखी गई कविताएं आज भी जीवन दर्शन को दर्शाती हैं और मनुष्य को निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। वाजपेयी आज शरीर से हमारे बीच नहीं है लेकिन वे अपने विचारों से हमारे बीच हर समय रहेंगे।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला महामंत्री महेश नयाल, विनीत बिष्ट, नरेंद्र प्रसाद आगरी, हरीश कनवाल, नवीन बिष्ट, आशीष कुमार, राजेंद्र प्रसाद, रवि कुमार, संदीप सैली, अजय वर्मा, कैलाश गुरुरानी, मनोज जोशी, दीपक वर्मा, आशीष कुमार, किरन पंत, निशा बिष्ट, लीला बोरा, लता पांडे, प्रेमा मेर, मीना नेगी, रेखा आर्य, बबीता आर्य समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …