Breaking News
Kundan khana, file photo

अल्मोड़ा: युवा व्यवसाई कुन्दन खम्पा का निधन, शोक की लहर

अल्मोड़ा। युवा व्यवसाई कुन्दन खम्पा का निधन हो गया है। उनकी यहां लोहे के शेर के पास खम्पा मार्केट में गारमेंट्स की दुकान थी। उनके निधन से व्यापारियों में शोक की लहर है।

कुन्दन खम्पा बेहद हँसमुख स्वभाव के इंसान थे। वह पपरसली में अपने परिवार के साथ रहते थे। खम्पा के निधन के बाद उनके स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

युवा व्यवसाई कुन्दन खम्पा के निधन पर नगर व्यापार मंडल ने शोक जताया है तथा ईश्वर से शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि बुधवार यानी 17 अगस्त को सुबह 10 बजे स्थानीय विश्वनाथ घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Check Also

Big news

Big breaking:: अल्मोड़ा में मदरसे में छापेमारी, ये काम नहीं किया तो होगी कड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

  अल्मोड़ा। प्रदेश में अवैध मदरसे व अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। अल्मोड़ा में भी …