Breaking News

अल्मोड़ा- व्यापारी मुद्दों को लेकर जल्द बड़ी लड़ाई लड़ेंगे: मिश्रा

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा मंगलवार को अल्मोड़ा पहुंचे। सांस्कृतिक नगरी में आगमन पर नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही व्यापारी हितों को लेकर कई मुद्दों पर उनसे बातचीत की।

इस दौरान महामंत्री ने प्रकाश मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और शीघ्र व्यापारी मुद्दों को लेकर एक बड़ी लड़ाई लड़नी के लिए तैयार रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात कतई नहीं होने दिया जाएगा। चाहे उसके लिए कहीं तक भी लड़ाई लड़नी पड़े। इसके बाद महामंत्री हल्द्वानी के लिए रवाना हुए।

स्वागत करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, पूर्व जिला महामंत्री मनीष जोशी, पूर्व होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रीतेश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव अमन नज्जौन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …