Breaking News
leopard 1
leopard 1

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग)- गुलदार ने बाइक सवार युवक पर किया जानलेवा हमला, मचा हड़कंप

अल्मोड़ा। शहर हो या गांव हर जगह गुलदार का आतंक छाया हुआ है। रानीखेत में बाइक सवार एक युवक पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया। युवक को रानीखेत अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटना आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे की बताई जा रही है। ग्राम अम्याड़ी निवासी राजा आर्य (25) व उसका एक और दोस्त बाइक से रानीखेत की ओर आ रहे थे। राजा बाइक में पीछे से बैठा था। झलोड़ी पुल के पास घात लगाए गुलदार ने राजा पर हमला कर दिया।

गुलदार के हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। किसी तरह उसे रानीखेत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने घटना की पुष्टि की है।

बता दे कि हाल ही में रानीखेत क्षेत्र में ही सिंगोली के पास एक रिटायर्ड फौजी पर हमला कर दिया था और एक बार फिर गुलदार के हमले से क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है।

Check Also

Big news

Big breaking:: अल्मोड़ा में मदरसे में छापेमारी, ये काम नहीं किया तो होगी कड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

  अल्मोड़ा। प्रदेश में अवैध मदरसे व अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। अल्मोड़ा में भी …