Breaking News

बेरीनागः ‘नव युवक मंगल दल’ ने धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी, राधा कृष्ण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बेरीनागः पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में ‘नव युवक मंगल दल’ के नवयुवकों की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्रतियोगिता में पलक शाह एवं हर्षवर्धन शाह ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि रिधिमा बाफिला द्वितीय तो प्रियांशी रावत तृतीय स्थान पर रही।

कार्यक्रम में 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान एशियन अकादमी, वायरल डांस अकादमी एवं मयंक पंत द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कृष्ण-राधा की पोशाक में सजधज कर आए नन्हें मुन्हें बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत व विशिष्ट अतिथि के रूप में रत्नाकर पाण्डेय व मनमोहन सिंह रावत मौजूद रहे। इस मौके पर पंकज पंत, कपिल पंत, पीयूष पंत, कमल किशोर जोशी, विशाल पंत, मयंक पंत, देवेन्द्र लाल शाह, मनीष पंत, मोना, राजेश रावत, धर्मेन्द्र लाल शाह, दीप चंद्र पंत, पंकज पंत, दीप बिष्ट, रितिक मराठा, हिमांशु जोशी, सचिन भौर्याल, अथर्व रौतेला, दीपु धानिक, विक्की धानिक समेत कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

उत्तराखंड से बड़ी खबर:: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या कहा

  देहरादून: विवादास्पद बयानों में घिरे उत्तराखंड के वित्त व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने …