Breaking News
Featured Video Play Icon

श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में जन्माष्टमी की धूम, सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने बांधा समा

अल्मोड़ा। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में आयोजित दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का शुक्रवार से आगाज हो गया है। महोत्सव के पहले दिन मेहंदी प्रतियोगिता व देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जबकि देर शाम हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्कार सांस्कृतिक ग्रुप व श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने का मजबूर कर दिया।

मेहंदी प्रतियोगिता में पायल कनवाल ने सबसे अच्दी मेहंदी रच कर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि एकता कनवाल ने द्वितीय व भूमिका बोरा ने तृतीय स्थान पाया। साथ ही मीनाक्षी बिष्ट व वंशिका अधिकारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा मेहंदी प्रतियोगिता में अन्य सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान निर्णायक की भूमिका त्रिभुवन गिरी व प्रोफेसर सोनू द्विवेदी ने निभाई।

सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन स्थानीय विधायक मनोज तिवारी द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के पर्व पर पूरे अल्मोड़ा में कृष्ण जन्म का महोत्सव जैसा लग रहा है आज हिंदू धर्म अपने परम वैभव पर है। उन्होंने कहा युवाओं की भूमिका इसमें बेहतरीन है और आने वाले समय में इन्हीं युवाओं के कंधों पर अल्मोड़ा के सांस्कृतिक गतिविधियों की जिम्मेदारी रहने वाली है। उन्होंने लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब हर प्रकार से सहयोग करने की बात कही।

संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि संस्था इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी कराते रहेगी। जिसके लिए हर किसी को हर संभव प्रयास करने होंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में दीप सिंह डाँगी, सुशील साह, प्रीति बिष्ट, पुष्पा सती, आनंद सिंह बगडवाल, अरुण रौतेला, अरुण वर्मा, दीपेश जोशी रहे।

इस दौरान संस्था के सचिव शरद शाह, कोषाध्यक्ष ललित मोहन साह, विनीत बिष्ट, रोहित शाह, चंचल तिवारी, सुबोध नयाल, सुबोध साह, अजय साह, विजय चौहान, कंचन बिष्ट, धीरज शाह, मनोज शाह, मुकेश जोशी, अर्जुन नयाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …