Breaking News
Featured Video Play Icon

Uksssc पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला, CBI जांच की मांग

अल्मोड़ा: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर जहां एक ओर एसटीएफ ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है वही दूसरी ओर परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। रविवार को चौघानपाटा में कांग्रेस ने कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार का पुतला फूंका।

इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि भाजपा की करनी व कथनी में अंतर है। जीरो टॉलरेंस की सरकार में परीक्षाओं में धांधली चरम पर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस धांधली में बड़े लोगो का भी हाथ है। लेकिन सरकार सिर्फ छोटे कर्मचारियों को पकड़कर इतिश्री कर रही है।

जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि जीरो टालरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा आज जनता के बीच आ चुका है। प्रदेश के पढ़े लिखे मेहनतकस बेरोजगारों के साथ जो अन्याय भाजपा की इस सरकार में एक साजिश के तहत हुआ है उसको इस प्रदेश का बेरोजगार नवयुवक भुला नहीं सकता है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष व सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

प्रदेश सचिव परितोष जोशी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुआ यह भर्ती घोटाला इस सरकार की कथनी और करनी को साफ स्पष्ट करता है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, प्रदेश सचिव परितोष जोशी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय, प्रदेश सचिव राबिन मनोज भण्डारी, जिला महासचिव गीता मेहरा, जया जोशी, रमेश नेगी, शहाबुद्दीन, प्रकाश बिष्ट, ललित सतवाल, राजेन्द्र प्रसाद, मनोज सनवाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …