अल्मोड़ाः उपनल संविदा कर्मचारी संघ की रविवार को प्ररेणा सदन में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपनल कर्मचारियों ने समय से वेतन नहीं मिलने पर आक्रोश जताया। भविष्य में सरकार से समय से कर्मचारियों का वेतन जारी करने की मांग की।
प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन भटृ की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रदेश सलाहकार मनोज जोशी ने अपने संबोधन में सरकार से उच्च न्यायालय नैनीताल के फैसले को लागू करने तथा सुप्रीम कोर्ट से एस.एल.पी. वापस लेने की मांग की।
ये भी पढ़ें
Uksssc paper leak: अल्मोड़ा निवासी शिक्षक यहां से गिरफ्तार, आरोपित ने अभ्यर्थियो को याद कराए थे आंसर
जिला अध्यक्ष मनीष वर्मा ने कहा की जिले के विभिन्न विभागों में 4 माह से कर्मचारियों को वेतन समय से नहीं मिल रहा है। जिस कारण कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि कर्मचारियों को वेतन समय से दिया जाए। ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़ें।
बैठक में गणेश गोस्वामी, प्रदेश संगठन मंत्री हितेश वर्मा, निशान गोस्वामी, कुंदन कनवाल, चन्द्र प्रकाश, नरेंद्र राणा, ललित नयाल समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz