अल्मोड़ाः जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल जा रही एक मासूम बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची की मौके पर मौत हो गई। हादसे के दौरान मृतका का भाई भी उसके साथ था। दोनों साथ ही स्कूल जा रहे थे। इस हादसे में भाई बाल बाल बच गया। लेकिन बच्ची की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। वही, आरोपी ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या- यूके 04 सीबी 2021 जो हल्द्वानी से पाटी की ओर जा रहा था। सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे शहरफाटक बाजार से पहले डाकघर के पास सड़क में आमने सामने वाहन आ गए। लोडेड ट्रक काफी रफ्तार में था। इस दौरान सड़क किनारे चल रही सोनी (7 वर्ष) पुत्री राजन बजेठा, निवासी, क्वेटा, मसानखाल शहरफाटक ट्रक की चपेट में आ गई। सोनी ने साथ में चल रहे अपने छोटे भाई को पीछे की ओर धक्का मार दिया। जिससे वह ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। जबकि सोनी खुद ट्रक के टाॅयर व सड़क किनारे लगे पैराफिट में फंस गई और उसका सिर पुरी तरह क्षत विक्षत हो गया।
बताया जा रहा है कि मृतका एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा थी। रोज की भांति सोमवार को भी अपने छोटे भाई को साथ लेकर वह स्कूल जा रही थी। इसी दौरान यह असहनीय घटना हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
गुस्साएं लोगों ने ट्रक में की तोड़फोड़
इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी तनाव पैदा हो गया। काफी संख्या में लोग वहां एकजुट हो गए। इस दौरान गुस्साएं लोगों ने ट्रक के शीशे भी तोड़ दिए और भीड़ ने ट्रक चालक को भी घेर लिया। इसी दौरान लमगड़ा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ लमगड़ा थाना में धारा 279 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक को भी सीज कर दिया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz