Breaking News
nabalig
nabalig

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): किशोरी गृह की नाबालिग निकली गर्भवती, मचा हड़कंप.. मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय के बख स्थित किशोरी गृह में रहने वाली एक नाबालिग के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है। इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशोरी गृह में रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी की बीते मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे अस्पताल लाए। चिकित्सकों की जांच में किशोरी गर्भवती पाई गई। गर्भ एक माह से अधिक का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

कैबिनेट बैठक संपन्नः कक्षा 1 से 12वीं तक छात्राओं को पढ़ाया जाएगा इसका पाठ, यहां पढ़ें कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश कुमार यादव ने बताया कि किशोरी फिलहाल कुछ भी नहीं बता पा रही है। किशोरी गृह की अधीक्षिका की तहरीर पर धारा 376 व पाॅक्सो एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

पिछले सप्ताह ही किशोरी गृह में हुआ था दाखिला

किशोरी का इसी माह 17 अगस्त को किशोरी गृह में दाखिला कराया गया था। इससे पहले वह अपने परिजनों के साथ जिला मुख्यालय में ही रहती थी। बेहतर शिक्षा व संरक्षण के लिए नाबालिग का किशोरी सदन में दाखिला कराया गया था। इधर किशोरी का गर्भ एक माह से अधिक का बताया जा रहा है। यानि किशोरी गृह में दाखिले से पहले ही नाबालिग के साथ यह घटना हुई थी।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …