Breaking News

सालम के लिए की गई घोषणाओं का काम जल्द होगा शुरूः धामी

अल्मोड़ाः स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तपोभूमि धामद्यो, सालम में गुरुवार को ‘सालम क्रांति दिवस‘ धूमधाम के साथ मनाया गया। सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने सालम के शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पच्रक अर्पित कर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा पिछली बार उनके द्वारा सालम के लिए की गई 50 लाख की घोषणा का टेंडर भी हो गया है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शहीद नर सिंह और टीका सिंह के जीवन से आज युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान स्वयं का भी सम्मान है। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि देश ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के वीर सपूतों को याद करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया है। जिसके तहत आजादी के ऐसे अनगिनत अमर शहीदों को याद किया गया।

 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल द्वारा दिए गए 67 कार्यों के ज्ञापन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जनहित को देखते हुए सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम का विकास भी मास्टर प्लान के तहत प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने कहा की पिछली बार उनके द्वारा सालम के लिए की गई 50 लाख की घोषणा का टेंडर भी हो गया है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। सीएम ने सालम क्रांति पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की भी बात कही। जिससे आने वाली पीढ़ी सालम का इतिहास जान सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए 10 लाख की व्यवस्था की गई है।

उत्तराखंड के लिए गौरवपूर्ण दिनः हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सालम की धरती वीरों की धरती है। साथ ही यह दिन उत्तराखंड का गौरवपूर्ण दिन है। इस दिन शहीद नर सिंह व टीका के शौर्य व पराक्रम को याद करते है। साथ ही स्थानीय उन तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उन्हें नमन करते है। उन्होंने अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी कार्यक्रम में शिरकत की तथा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि देश शहीद नर सिंह व टीका सिंह के बलिदान को कभी नहीं भूल पाएगा। क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी को शहीदों के सम्मान में भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भी कहा कि वह जानता से किए वादों को पूरा करने एवं अधूरे कार्यों को पूर्ण करने को संकल्पित हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रताप राम ने किया।

ये रहे मौजूद-

पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, जिलाध्यक्ष भाजपा रवि रौतेला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडेय, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री किरन पंत, दिनेश कुंजवाल, प्रकाश भट्ट, मदन सिंह बिष्ट, सुरेश भट्ट, आनन्द सिंह बोरा, जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र मेहरा, राजेश बहुगुणाए, सालम स्मारक समिति के अध्यक्ष किशन सिंह कन्याल, सुभाष पांडे, दीवान सिंह भैसोड़ा, प्रशांत भैसोड़ा, अनिल शाही, गौरव पांडे, नरेंद्र सिंह बिष्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय बहुगुणा समेत कई लोग मौजूद रहे।

जिला प्रशासन से जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …