अल्मोड़ाः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातक स्तरीय पेपर लीक मामले में प्रदेशभर से बेरोजगार युवाओं द्वारा सीबीआई जांच की मांग उठाई जा रही है। वही, गुरुवार को सालम क्रांति दिवस के मौके पर अल्मोड़ा पहुंचे सीएम धामी से जब मीडिया ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच का सवाल पूछा गया तो वह उससे बचते नजर आए। हालांकि, उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि, पेपर लीक के दोषियो को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि बहुचर्चित यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में बीते दिनों सीएम धामी ने जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी मिलती है उन्हें निरस्त करने की बात कही थी। जबकि बेरोजगार युवा इसके विरोध में है। युवाओं का कहना है कि भर्ती परीक्षा को निरस्त करना समस्या का समाधान नहीं है। युवाओं का यह भी आरोप है कि पेपर लीक में बड़े नेताओं और अधिकारियों तक जांच की आंच आने के कारण जल्दबाजी में यह फैसला लिया गया है। इसलिए राज्य के बेरोजगार युवा पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। यही नहीं विपक्ष समेत कई अन्य राजनीतिक संगठनों द्वारा पेपर लीक मामले की सीबीआई व न्यायिक जांच कराने को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है।
प्रदेश के युवाओं का नहीं होने देंगे अहित
सीएम धामी ने कहा कि युवाओं का अहित नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उनकी ओर से सख्त निर्देश दिए गए है। दोषियों के खिलाफ गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, उनकी संपत्ति जब्त करने के अलावा रासुका लगाई जाएगी। सीएम ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। वरना सरकार के पास अन्य विकल्प भी खुले है।
भर्ती परीक्षाओं में नहीं होगा विलंब
वही, सीएम धामी ने कहा कि गड़बड़ियों की जांच चलती रहेगी। अभी तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी होना बाकी है। इसलिए जांच लंबी भी चल सकती है। लेकिन जांच के दौरान भर्ती परीक्षाओं में विलंब नहीं होने दिया जाएगा। भविष्य में होने वाली भर्तियों के लिए प्रदेश सरकार ने खांका तैयार कर लिया है। सरकार को किसी अन्य संस्थान की मदद लेनी पड़ेगी तो मदद ली जाएगी। परीक्षाएं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाएगी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz