अल्मोड़ाः जिले में एक पुलिस सिपाही से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों ओरापियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 25 अगस्त को लमगड़ा थाना के जैंती चैकी में तैनात सिपाही नीरज शाही से दो लोगों ने जैंती क्षेत्र के वानिकी प्रशिक्षण केंद्र के पास रात के समय मारपीट कर दी। यही नहीं आरोपियों द्वारा सिपाही को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
सिपाही ने अपने सहयोगी की मदद से मौके पर ही आरोपी डुंगर सिंह पुत्र प्रेम सिंह, निवासी दाड़िम बिरखम, जैंती को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी आनंद सिंह बोरा निवासी कनरा डोल लमगड़ा मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पूर्व में पकड़ी गई अवैध शराब मामले के बाद बदले की भावना से आरोपियों ने पुलिसकर्मी से मारपीट व अभद्रता की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना लमगड़ा में आईपीसी की धारा 332, 353, 504, 506 व 186 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz