पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर सुचारू कराया ट्रैफिक
देहरादूनः देहरादून के डोईवाला में शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई। गुस्साएं परिजनों ने शव को हाईवे में रखकर जाम लगा दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
परिजनों का आरोप है कि दिसंबर 2021 व अप्रैल 2022 में युवती के साथ मारपीट हुई थी। जिसके बाद वह बीमार रहती थी। और शनिवार को इलाज के दौरान युवती की अस्पताल में मौत हो गई। वही, डाॅक्टरों का कहना है कि युवती की सांस नली में बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है।
वहीं मामला बढ़ते देख पुलिस ने जबरन शव को एंबुलेंस में रखकर हटवाया गया। इस दौरान पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों को मार्ग से पूरी तरह से हटाकर ट्रैफिक सुचारू किया गया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz