अल्मोड़ाः जिला मुख्यालय में एक युवक द्वारा युवती को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती भाजपा नेत्री की बेटी है। पीड़िता की मां यानि भाजपा नेत्री की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 19 अगस्त को पीड़िता की मां ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा गया है कि सौरभ नगरकोटी नाम का एक युवक काफी समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। आरोप है कि युवक द्वारा युवती का पीछा कर सोशल मीडिया के माध्यम से भद्दे कमेंट व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक युवक को नोटिस भी भेजा गया। लेकिन इसके बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह सोशल मीडिया के माध्यम से युवती को भद्दे कमेंट व प्रताड़ित कर रहा था।
शिकायत के बाद कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354(घ), 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी प्रदीप कुमार राॅय ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश कुमार यादव को आरोपी युवक की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी युवक सौरभ नगरकोटी पुत्र पूरन सिंह, निवासी जखेटा पोस्ट एनटीडी अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz