Breaking News

APS के कशिश और दीक्षित का सीएम उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन

अल्मोड़ाः आर्मी पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 के विद्यार्थी दीक्षित बिष्ट तथा कशिश चम्याल का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए हुआ है। दोनों विद्यार्थियों को योजना के तहत प्रति माह 1500 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किये जायेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत प्रति माह 1500 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने के लिए जिले 50 बालक एवं बालिकाओं की चयन प्रक्रिया का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में किया गया था।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने दोनों चयनित विद्यार्थियों में से प्रत्येक को 4500 रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि खेलों का विद्यार्थी जीवन में अत्यधिक महत्व है तथा सभी विद्यार्थियों को खेलों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।

Check Also

high court

निकाय चुनाव आरक्षण मामला में सरकार को बड़ी राहत, कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इनकार

नैनीतालः उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन एकलपीठ ने बीते 10 जनवरी को न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की …