अल्मोड़ाः उत्तराखंड में बहुचर्चित यूकेएसएसएससी पेपर लीक (Uksssc paper leak) मामले के साथ ही अन्य कई भर्ती परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी व अनियमितताओं के बाद युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है। सरकार के आदेश पर जहां एक ओर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मामले की जांच कर रही है और अब तक एसटीएफ 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वही, दूसरी ओर प्रदेश के बेरोजगार युवा पेपर लीक प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे है। युवाओं की यह मांग अब जोर पकड़ने लगी है। जिसने प्रदेश सरकार के माथे पर बल ला दिया है।
सीएम को भेजा 5 सूत्रीय ज्ञापन
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले व विधानसभा में नियमों को दरकिनार कर बैकडोर के माध्यम से भरे गए पदों को लेकर अल्मोड़ा मुख्यालय में बीते दिनों से युवा आंदोलनरत है। मंगलवार को बेरोजगार युवाओं ने जिलाधिकारी वंदना के माध्यम से सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में युवाओं ने सीएम से मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।
सीएम को भेजे ज्ञापन में युवाओं ने कहा कि यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई धांधली के कारण लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। युवा सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन धन बल की आड़ में कुछ लोगों द्वारा परीक्षा में धांधली कर मेहनती युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड ब्रेकिंगः शराब पिलाकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपितों ने ऐसे बनाया पूरा प्लान
ये हैं युवाओं की मांग-
1- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले (Uksssc paper leak) व विधानसभा में बैकडोर से हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच कराई जाए
2- युवाओं के हित को देखते हुए रद्द की गई परीक्षाओं को शीघ्र दोबारा कराया जाए
3- उत्तराखंड में आयोजित होने वाली सरकारी नौकरियों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाए और परीक्षा तिथि से लेकर नियुक्ति तिथि स्पष्ट किया जाए।
4- परीक्षाओं में गड़बड़ी व अनियमितताओं के चलते जो परीक्षाएं रद्द की गई है, उससे प्रभावित युवा जिनकी आयु पूर्ण हो चुकी है, उन्हें आयु सीमा में छूट दी जाए।
5- परीक्षाओं में धांधली व गड़बड़ी करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड-(बिग ब्रेकिंग): IAS व PCS अफसरों के बंपर तबादले, यहां देखें सूची
ये रहे मौजूद-
ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष पंत, ज्योति भट्ट, प्रेम कुमार, मनोज भट्ट, भास्कर भौर्याल, अमन पाठक, अखिलेश टम्टा, नीरज पांगती, राहुल जोशी, भावा कांडपाल, आनंद सिंह बिष्ट, योगेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, अजय कुमार, गरिमा, भारती पांडे, दीपांशु पांडे, पूजा लटवाल, हिमांशी बिष्ट, लीला देवी, उपासना बिष्ट समेत कई युवा मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz