Breaking News

Almora Nanda Devi Mela 2022: पहले दिन मेहंदी, ऐंपण, डांस प्रतियोगिता का आयोजन, यहां देखें मेला कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

अल्मोड़ाः नंदा देवी मेले की औपचारिक शुरूआत बुधवार से हो गई है। 1 सितंबर यानि गुरुवार को शाम 6 बजे नंदा देवी मेला 2022 का विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा। पहले दिन मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मेहंदी, ऐंपण व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वही, मेला शुरू होने के बाद से मंदिर में रौनक बढ़ गई है। मंदिर परिसर के आस पास दुकानें सज चुकी है।

निपोन रिलायंस इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रायोजित मेेहंदी प्रतियोगिता में कुल 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभा जोशी ने सबसे अच्छी मेहंदी रच कर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि निलाक्षी बिष्ट दूसरे व अंजलि नारायण तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा आकांक्षा साह व मीनाक्षी हर्बोला को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वही, ऐंपण प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें कविता बिष्ट के ऐंपण कला को पहला स्थान मिला। जबकि दिव्या पंत दूसरी व ज्योति त्रिवेदी तीसरी स्थान पर रही। पीयूष व बीना तिवारी को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। ऐंपण प्रतियोगिता में प्रियंका बिष्ट, हेमलता वर्मा, एकता आर्या ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें

अल्मोड़ाः नंदा देवी मेले की तैयारियों को दिया अंतिम रूप, जानें इस बार क्यों यादगार होने जा रहा यह मेला

 

बाॅयज डांस प्रतियोगिता में कुल 6 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें भूमित बिष्ट के डांस को सबसे अधिक सराहा गया। भूमित ने डांस प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया। विवेक आर्या ने दूसरा व मयंक पंत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में नीरज सिंह बिष्ट व हर्ष टम्टा ने निभाई। इस दौरान नंदा देवी समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, गोविंद मेहता व मीना भैसोड़ा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम का संचालन अंजली बाणी ने किया। इस दौरान मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी, अर्जुन बिष्ट, गीता मेहरा, हीरा कनवाल, गंगा पांडे, मीना भैंसोंड़ा, हिमांशु परगाईं समेत कई अन्य लोगों ने सहयोग किया।

यहां देखें मेला कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

सांस्कृतिक कार्यक्रम-

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …