Breaking News

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने CM धामी को लिखा खून से ‘खत’, जानिए क्यों?

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में इन दिनों यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला, विधानसभा बैक डोर भर्ती मामला, सचिवालय दल रक्षक भर्ती अनियमिमता मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। भर्ती में हुई इन अनिमितताओं के कारण उत्तराखंड सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सुर्खियों में है। वहीं, राज्य में सरकारी नौकरियों में हुई धांधली को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हल्ला मचा हुआ है। जहां विपक्ष इन सब मामलों पर आक्रामक हैं, वहीं राज्य सरकार इसे लेकर बैकफुट पर नजर आ रही है।

 

यूकेएसएसएसपी पेपर लीक मामले में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने खून से पत्र लिखा है। निर्मल रावत ने कहा कि सरकारी भर्तियों में हुई धांधली व अनियमितताओ से आज राज्य का युवा आहत है। साथ ही युवा मानसिक तनाव में है। निर्मल रावत ने कहा कि मेहनतकश युवा दिन रात मेहनत कर सरकारी नौकरी की तैयारी करता है लेकिन कुछ लोग पैसे की आड़ में इन युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे है।

रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री राजनीति से इतर मामले में ठोस कदम उठाए और पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति कर एक मिसान पेश करनी चाहिए। जिससे राज्य के युवाओं को सरकारी मशीनरी व न्याय पर विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि सीएम धामी युवा मुख्यमंत्री के चेहरे के नाम पर सत्ता में आए है। मुख्यमंत्री को चाहिए की वह इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपकर युवाओं के साथ न्याय करें।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …