अल्मोड़ाः जिले से एक बड़ी खबर है। एक मनचला युवक भाजपा नेता के घर में घुस गया। आरोप है कि युवक ने भाजपा नेता की बेटी से खींचातानी कर उससे अभद्रता की और युवती पर तेजाब डालने व उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक जखेटा, एनटीडी निवासी सौरभ नगरकोटी पुत्र पूरन सिंह निवासी द्वारा नगर निवासी एक युवती को लंबे समय से परेशान किया जा रहा है। बीते शुक्रवार को आरोपी युवती के घर जा धमका और युवती से अभद्रता करने लगा। इस दौरान परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपी गालीगलौज करने लगा। आरोप है कि युवक ने युवती पर तेजाब डालने व उसे जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित के परिजनों द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी सौरभ नगरकोटी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 354, 452, 504 व 506 भादवि में के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई हेमा कार्की, कांस्टेबल सूरज प्रकाश व योगेश मौजूद रहे।
कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था आरोपी
आरोपी सौरभ नगरकोटी द्वारा इससे पहले भी भाजपा नेता की बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। कुछ दिन पहले ही आरोपी बेल पर जेल से बाहर आया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही आरोपी दोबारा जेल चले गया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA