सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
इंडिया भारत न्यूज डेस्कः लक्सर के रुड़की सड़क मार्ग पर स्थित कुआंखेड़ा चौराहे के पास आज देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से दौड़ रही दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
सड़क हादसा इतना भयानक था कि इसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल मृतक के 6 वर्षीय भतीजे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना के बाद लक्सर के एसएसआई अंकुर शर्मा भी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस के नेतृत्व में गंभीर रूप से घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतक की पहचान रुड़की के बेल्डा गांव निवासी 28 वर्षीय शोएब पुत्र इरफान के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz